समाजिक जनगणना में भाग लें

हमारा मिशन

about-thumb

हमारा मिशन

सम्पूर्ण भारत में निवास करने वाले बारी सामाज के लोगो को एकता के सूत्र में बाॅधना एवं उनके मध्य आपसी भाई चारे को बढावा देने के लिए समय समय पर ऐसे आयोजन कराना जिसमें लोगों के मध्य आपसी समन्वय के साथ मेल जोल हो। बारी समाज के निर्धन लोगो का जीवन स्तर वेहतर हो इसके लिए निरन्तर नये-नये अभियान चलाकर समाज को जागृत करना एवं उन्हें समाज के मुख्य धारा से जोड़ना तथा उनके जीवन को वेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास करना। सम्पूर्ण भारत में बारी समाज ऐसे लोग जो शिक्षा से वंचित या शिक्षा को अत्याधिक महत्व नहीं देते है को शिक्षित करने हेतु सामाज के बीच जनजागरण अभियान चलाकर लोगों को शत प्रतिशत शिक्षित कराना ताकि समाज का चैमुखि विकास हो। ऐसे छात्रों को चिन्हित करना जो अत्याधिक मेधावी होने के बाद भी आर्थिक पिछडे पन के कारण उच्च प्रशासनिक सेवाओं से बन्चित हो जाते है के लिए ऐसी व्यवस्था कराना जिससे समाज के लोगों का विकास हो। समाजिक समानता एवं समरसता बनाये रखने के लिए समाज में ऐसे लोग जो आर्थिक रुप से पिछडे और कमजोर हंै के लिए ऐसी व्यवस्था उपलब्ध कराना जिससे वह लोग आर्थिक रुप से मजबूत हों और समाज में उनका मान सम्मान बढें। सामाजिक लोगों के स्वास्थ कोे बेहतर बनाये रखने के लिए समय-समय पर कैम्प लगवाकर लोगों को स्वास्थ के प्रति जागरुक करना। इसके साथ-साथ ऐसे वह समस्त कार्य कराना जिससे बारी जाति के लोगों की समाज की प्रतिष्ठा बढे।

हमारी संस्था से जुड़े

हमारा विजन

मिशन के सफल संचालन के लिए ऐसी व्यवस्था का निर्माण कराना जो सदैव समाज के विकास के लिए निरन्तर कार्य करे और समाज के उत्तथान में सहायक हो।

logo

आल इंडिया बारी सेवक संघ

रजि० कार्यालय-बी०-१७२, एम० आर०, गोमती ग्रीन, नियर पुलिस मुख्यालय, सरसवां, अर्जुनगंज, लखनऊ।

संपर्क करें

  • info@barisamaj.org
  • +91 7991691177(Whatsapp)
  • barisamaj.org
  • B-712 Emar Gomti Green, Sarsawan Arjun ganj Lucknow.